दिल्ली के चांदनी चौक में फूड लवर्स के लिए कई जगह हैं इन्ही में से एक है काका दि हट्टी। यहां आप दिल्ली की सबसे बड़ी नाम का मजा ले सकते हैं। यहां कि नान का साइज इतनर बड़ा होता हे कि अकेले इसे खा पाना हर किसी के बस की बरत नहीं होती।